Redmi K30 Pro vs Redmi K20 Pro: Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी के लेटेस्ट रेडमी के30 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट रेडमी फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और चार रियर कैमरे दिए गए हैं। शाओमी के रेडमी के20 प्रो का अपग्रेड है Redmi का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन। फीचर्स के मामले में रेडमी के30 प्रो और रेडमी के20 प्रो एक-दूसरे से कितने अलग हैं, जानें।

Redmi K30 Pro Specifications vs Redmi K20 Pro Specifications

सबसे पहले बात डिस्प्ले की। रेडमी फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर10+ एमलोड डिस्प्ले है। ब्राइटनेस 1200 निट्स और कॉन्ट्रास्ट रेशियो 5,000,000:1 है। दूसरी तरफ, फोन में 6.39 इंच एमोलेड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Redmi Phone में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

दूसरी तरफ, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी के20 प्रो फोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट के साथ आता है।

अब बात बैटरी क्षमता की। रेडमी के30 प्रो में जान फूंकने के लिए 4,700 mAh की बैटरी दी गई है। यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। बैटरी क्षमता की बात करें तो जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

अब बात कनेक्टिविटी की। रेडमी फोन में डुअल-मोड 5G (NSA+SA), एनएफसी, वाई-फाई 6, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। दूसरी तरफ, कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के20 प्रो में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी और जीपीएस सपोर्ट शामिल है।

Redmi K30 Pro Camera vs Redmi K20 Pro Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी के30 प्रो के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 64MP Sony IMX686 कैमरा सेंसर है। साथ में 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर, 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है।

दूसरी तरफ, फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 48MP सोनी आईएमएक्स586 कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.75 है। साथ में वाइड-एंगल लेंस के साथ 13MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर है, 8MP का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा है।

Redmi K30 Pro Price vs Redmi K20 Pro Price

रेडमी के30 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 32,500 रुपये) है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 चीनी युआन (लगभग 36,000 रुपये) है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 3,699 चीनी युआन (लगभग 40,000 रुपये) है।

दूसरी तरफ, रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 27,999 रुपये है।

Coronavirus संक्रमण का खतरा तो नहीं? MyJio ऐप पर र‍िलायंस ने दी आंकने की सुव‍िधा

Coronavirus से जुड़े सवालों का WhatsApp पर मिलेगा आधिकारिक जवाब, Hi लिखिए और पूछिए