Redmi K30 Pro vs Poco X2: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी के30 प्रो को लॉन्च कर दिया गया है। यह रेडमी स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी के20 प्रो (Redmi K20 Pro) का ही अपग्रेड वर्जन है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट हैंडसेट में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। हम आज रेडमी के30 प्रो और पोको एक्स2 के स्पेसिफिकेशन की तुलना एक-दूसरे से करेंगे।
Redmi K30 Pro Specifications vs Poco X2 Specifications
सबसे पहले बात डिस्प्ले की। रेडमी फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर10+ एमलोड डिस्प्ले है। ब्राइटनेस 1200 निट्स और कॉन्ट्रास्ट रेशियो 5,000,000:1 है।
दूसरी तरफ, पोको फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन (1080×2400 पिक्सल) है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है और डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Redmi Phone में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
दूसरी तरफ, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए पोको एक्स2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। साथ में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
अब बात बैटरी क्षमता की। रेडमी के30 प्रो में जान फूंकने के लिए 4,700 mAh की बैटरी दी गई है। यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। बैटरी क्षमता की बात करें तो पोको एक्स2 में 4,500 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
अब बात कनेक्टिविटी की। रेडमी फोन में डुअल-मोड 5G (NSA+SA), एनएफसी, वाई-फाई 6, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। पोको एक्स2 में जीपीएस, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई, यूएसबी टाइप सी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और वाई-फाई 802.11 एसी सपोर्ट शामिल है।
Redmi K30 Pro Camera vs Poco X2 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी के30 प्रो के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 64MP Sony IMX686 कैमरा सेंसर है। साथ में 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर, 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है।
दूसरी तरफ, पोको एक्स2 के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 64MP Sony IMX686 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.89 है। 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।
2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर भी मिलेगा, अपर्चर एफ/2.4 है। वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल-सेल्फी कैमरा मिलेगा, 20MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर है। फोन RAW इमेज कैप्चर और 960FPS स्लो-मोशन कैप्चर और VLOG Mode जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Redmi K30 Pro Price vs Poco X2 Price in India
रेडमी के30 सीरीज़ को फिलहाल चीनी मार्केट में उतारा गया है, याद रहे कि भारतीय बाजार में Redmi K20 Series को लॉन्च किया जा चुका है। रेडमी के30 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 32,260 रुपये) है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 चीनी युआन (लगभग 36,560 रुपये) है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 3,699 चीनी युआन (लगभग 39,770 रुपये) है।
दूसरी तरफ, पोको एक्स2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की भारतीय बाजार में कीमत 15,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है। 8 जीबी रैम/256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है।
Poco X2 vs Realme X2: जानें, किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार
Poco X2 vs Vivo S1 Pro: जानें, किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार