Redmi K30 Pro, Redmi K30 Pro Zoom Edition Launched: Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने दो नए स्मार्टफोन रेडमी के30 प्रो और रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इन लेटेस्ट रेडमी स्मार्टफोन्स (Redmi Phones) में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। आइए अब आपको दोनों ही रेडमी स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Redmi K30 Pro Specifications
रेडमी फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर10+ एमलोड डिस्प्ले है। ब्राइटनेस 1200 निट्स और कॉन्ट्रास्ट रेशियो 5,000,000:1 है। दोनों ही हैंडसेट में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम है।
हालांकि, रेडमी के30 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 3.0 स्टोरेज है। दोनों ही फोन में 256 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज है, लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।
रेडमी के30 प्रो और रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन में जान फूंकने के लिए 4,700 mAh की बैटरी दी गई है। यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन डुअल-मोड 5G (NSA+SA), एनएफसी, वाई-फाई 6, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
Redmi K30 Pro Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी के30 प्रो के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 64MP Sony IMX686 कैमरा सेंसर है। साथ में 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर, 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है।

Redmi K30 Pro Zoom Edition Camera
इस फोन के पिछले हिस्से में भी 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर और 13MP का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है। 3X ऑप्टिकल ज़ूम और 30X डिजिटल ज़ूम के साथ 8MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर है। दोनों ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का पॉप-अप फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
Redmi K30 Pro Price
रेडमी के30 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 32,500 रुपये) है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 चीनी युआन (लगभग 36,000 रुपये) है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 3,699 चीनी युआन (लगभग 40,000 रुपये) है।
Redmi K30 Pro Zoom Edition Price
रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,799 चीनी युआन (लगभग 41,000 रुपये) है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 43,000 रुपये) है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी के30 प्रो और रेडमी के30 प्रो ज़ूम एडिशन के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मूनलाइट व्हाइट, स्काई ब्लू, स्टार रिंग पर्पल और स्पेस ग्रे।
Work From Home Plan: Reliance Jio के इस प्लान में हर दिन मिलेगा 2GB डेटा, जानें वैलिडिटी
WhatsApp यूज करते हुए इस तरह बचा सकते हैं डेटा, आजमाइए ये टिप्स