Redmi K20 Pro Price, smartphones under 25000: आप भी अगर रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो अभी आपके पास इस Redmi Mobile को खरीदने का बढ़िया मौका है। जी हां, Xiaomi ने अपने इस रेडमी स्मार्टफोन की कीमत में अस्थायी रूप से कटौती कर दी है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की Redmi Smartphone नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Amazon और शाओमी के ऑनलाइन स्टोर (mi store) या कह लीजिए कंपनी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर लिस्ट कर दिया गया है।
Redmi K20 Pro Specifications
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.39 इंच एमोलेड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी के20 प्रो फोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट के साथ आता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के20 प्रो में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी और जीपीएस सपोर्ट शामिल है।
Redmi K20 Pro Camera
फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 48MP सोनी आईएमएक्स586 कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.75 है। साथ में वाइड-एंगल लेंस के साथ 13MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर है, 8MP का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा है।
Redmi K20 Pro Price in India Flipkart
एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है की रेडमी के20 प्रो के केवल 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में ही कटौती की गई है। कीमत में कटौती 8 जुलाई यानी आज से लागू हुई है जो 13 जुलाई तक ही लागू रहेगी।

इस मॉडल पर 4000 रुपये की छूट के बाद इस वेरिएंट को 24999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) में खरीद सकेंगे। नई कीमत के साथ ये वेरिएंट अमेजन, फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध है।

Redmi K20 Pro Price in India: जानें, Redmi Mobile के बारे में (फोटो- ट्विटर/मनु कुमार जैन)
Redmi K20 Pro की कीमत में अस्थायी रूप से कटौती की जानकारी शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीट के जरिए दी है। वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब भी 29,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Redmi K20 Pro के चार कलर वेरिएंट हैं, कार्बन ब्लैक, फ्लैम रेड, ग्लेशियर ब्लू और पर्ल व्हाइट।
64MP कैमरे वाला Motorola One Fusion Plus हुआ महंगा, जानें नई कीमत
Samsung के इस स्मार्टफोन में हो सकती है 6800 mAh की दमदार बैटरी, जानें जरूरी डिटेल्स