Redmi K20 Pro Price: अगर आप भी Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी के 48MP कैमरा सेंसर वाले रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो अभी आपके पास इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका है। जी हां, रेडमी के20 प्रो की कीमत में अस्थायी रूप से 4000 रुपये की कटौती की गई है। गौर करने वाली बात यह है की इस हैंडसेट के केवल 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम कम किया गया है।
कीमत में कटौती के बाद Redmi K20 Pro नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर उपलब्ध है। ऐसा पहली बार नहीं है जब रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम वेरिएंट को अब कितने में खरीदा जा सकता है।
Redmi K20 Pro Price in India
हाल ही में रेडमी इंडिया द्वारा ट्वीट कर रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती के बारे में जानकारी साझा किया गया है। जैसा की हमने आपको बताया की इस मॉडल की कीमत में 4000 रुपये की कटौती हुई है।
अब ग्राहक रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 26,999 रुपये के बजाय 22,999 रुपये में ऊपर बताए गए किसी भी प्लेटफॉर्म जैसे की अमेज़न, फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम से खरीद सकते हैं लेकिन गौर करने वाली बात यह है की ये मॉडल कम कीमत में केवल 31 अगस्त तक ही मिलेगा।

ग्राहकों के लिए इस फोन के चार कलर वेरिएंट हैं, कार्बन ब्लैक, फ्लैम रेड, पर्ल ब्लू और ग्लेशियर ब्लू। बता दें की अन्य किसी मॉडल की कीमत में फिलहाल किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Redmi K20 Pro Specifications
- डिस्प्ले: रेडमी फोन में 6.39 इंच एमोलेड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
- प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। बता दें कि रेडमी के20 प्रो फोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट के साथ आता है।
- बैटरी क्षमता: जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
- कनेक्टिविटी: रेडमी के20 प्रो में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी और जीपीएस सपोर्ट शामिल है।
Redmi K20 Pro Camera
फोन के बैक पैनल में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48MP सोनी आईएमएक्स586 कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.75 है। साथ में 13MP वाइड-एंगल लेंस और 8MP का तीसरा कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा है।
Realme Narzo 10A की Flipkart सेल आज, ये हैं फोन के 5 बेस्ट फीचर्स, जानें कीमत
Realme 7 और Realme 7 Pro भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, मिलेगा 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट