Redmi K20 Android 10 Update: Xiaomi के भारत में रह रहे रेडमी के20 यूज़र्स को अक्टूबर माह में मीयूआई 11 अपडेट (MIUI 11 Update) मिला था लेकिन शाओमी रेडमी के20 को मिला यह अपडेट एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित था। अब हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि रेडमी के20 को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने लगा है। Redmi K20 Update की बात करें तो रेडमी के20 के लिए नया मीयूआई 11 अपडेट को रोल आउट किया गया है जो एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित है।

Xiaomi के Redmi K20 को मिले अपडेट का वर्जन नंबर MIUI V11.0.2.0QFJCNXM है और इसका फाइल साइज़ 2.3 जीबी है। अगर आपको अभी तक आपके रेडमी के20 डिवाइस पर अपडेट प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स में सिस्टम अपडेट में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी रेडमी के20 के लिए अपडेट अभी चीन में रह रहे यूज़र्स के लिए जारी किया गया है।

Android 10 Features की बात करें तो यह सिस्टम-वाइड डार्क मोड, ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल, बबल नोटिफिकेशन, स्मार्ट रिप्लाई, नए जेस्चर नेविगेशन मोड आदि फीचर्स के साथ आता है। हाल ही में शाओमी रेडमी के20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को Amazon Prime Video में एचडी वीडियो प्ले करने के लिए सपोर्ट मिला है।

फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि भारत में रह रहे Redmi K20 यूज़र्स के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट को कब तक जारी किया जाएगा। जैसा कि हमने आपको बताया Xiaomi के रेडमी के20 स्मार्टफोन को पहले ही MIUI 11 Update मिल चुका है, अपडेट नए डिज़ाइन, इंप्रूव टच कंट्रोल के साथ जारी किया गया था। बता दें कि रेडमी के20 मीयूआई 11 अपडेट के साथ ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के लिए नई डायनामिक थीम को भी फोन में जोड़ा गया था।