Xiaomi ने भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Redmi Note 10T 5G है। यह रेडमी नोट 10 सीरीज का भारत में पांचवा स्मार्टफोन है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट पर काम करता है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें और भी फीचर्स हैं। आइये जानते हैं।
Redmi Note 10T 5G Price in india
Redmi Note 10T 5G की कीमत 13,999 रुपये है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा दूसरे वेरियंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 15999 रुपये ह । यह फोन चार कलर वेरियंट में आता है, जो Chromium White, Graphite Black, Metallic Blue और Mint Green colours हैं। साथ ही इस पर एचडीएफसी बैंक 1 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक देगा, जब आप एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड या किस्त पर ट्रांजेक्शन करेंगे।
Redmi Note 10T 5G specifications and features
Xiaomi Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 90Hz है। इस फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI पर काम करता है।
Redmi Note 10T 5G camera
Redmi Note 10T 5G के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसमें f/1.79 अपर्चर दिया गया है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो f/2.4 अपर्चर है। इसमें तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 22.5 वाट का चार्जर भी दिया गया है, जो बॉक्स में आता है। कनेक्टिवीटी की बात करें तो रेडमी के इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi दिया गया है। साथ ही इसमें Bluetooth v5.1 दिया गया है। यह फोन Infrared (IR) blaster के साथ आता है, जो एसी और टीवी के रिमोट के रूप में काम करता है। साथ ही इसमें Type-C यूएसबी केबल दी गई है और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।