Redmibook 15 price: Redmi ने मंगलवार को भारत में अपनी लैपटॉप की पहली सीरीज लॉन्च की है, जिसका नाम रेमडी बुक 15 सीरीज है। इस सीरीज के तहत दो लैपटॉप को लॉन्च किया गया है, जिनके नाम RedmiBook 15 e-learning edition और RedmiBook 15 Pro हैं। यह लैपटॉप 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आता है। लैपटॉप में 15.6 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले मिलेगा। आइये दोनों ही लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

RedmiBook 15 Pro

RedmiBook 15 Pro में 11वीं जनरेशन का कोर आई5 इंटेल प्रोसेसर दिया गया है, जो 3200Mhz के साथ आता है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज मिलती है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसमें पोलीकार्बोनेट चैसिस दी गई है, जिसमें वेबकैम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंटेर आईरिस एक्सई बिल्ड इन ग्राफिक्स दिया गया है। हालांकि इसमें बैटरी की कैपिसिटी के बारे में नहीं बदताया गया है, लेकिन यह सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का यूसेज देती है। यह लैपटॉप 65w के चार्जर के साथ आता है, जो 35 मिनट में 50 बैटरी को चार्ज कर देता है।

यह लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करता है और इसे विंडोज 11 के साथ अपग्रेड किया जा सकता है। हालांकि रैम को अपग्रेड नहीं किया जा सकता है, जबकि एसएसडी स्टोरेज को अपग्रेड किया जा सकता है। हालांकि इसमें बेहतर कूलिंग सिस्टम और स्पीकर्स दिए गए हैं।

RedmiBook 15 e-learning edition

RedmiBook e-learning edition में 11 वीं जनरेशन का कोर आई 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह लैपटॉप 8 जीबी रैम और 256 जीबी और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज पर काम करता है। इसमें 15.6 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके ऊपर वेबकैम भी है। हालांकि रेडमी ने इस लैपटॉप की भी बैटरी कैपिसिटी के बारे में जानकारी नहीं दी है। लेकिन कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर यह बैटरी 10 घंटे का बैकअप दे सकती है।

इसे भी पढ़ेंः आधे से भी कम दाम में मिल रहे हैं ये सेकेंड हैंड लैपटॉप

RedmiBook 15 Pro series Pricing and availability

RedmiBook Pro और RedmiBook e-learning edition को Flipkart, Mi.com और Mi stores से खरीदा जा सकेगा। RedmiBook e-learning edition की शुरुआती कीमत 41999 रुपये है। साथ ही एचडीएफसी कार्ड से 2500 रुपये का कैशबैक प्राप्त किया जा सकेगा। इसके अलावा रेडमी बुक 15 प्रो की कीमत 49999 रुपये है और इस पर 3500 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक HDFC cards यूजर्स को मिलेगा। इनकी सेल 6 अगस्त दोपहर 12 बजे से होगी।