Redmi A4 5G Launched: शाओमी ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन रेडमी ए4 5जी आखिरकार लॉन्च कर दिया है। रेडमी ए4 5जी पिछले साल (2023) में लॉन्च हुए Redmi A3 का अपग्रेडेड वेरियंट है। नया हैंडसेट 10000 रुपये से कम में आता है और 5G कनेक्टिविटी ऑफर करता है। रेडमी ए4 5जी स्मार्टफोन में 6.88 इंच एचडी+ स्क्रीन, 5MP सेल्फी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर है। रेडमी के इस फोन में 2 साल के लिए सॉफ्टवेयर और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है।

रेडमी ए4 5जी स्मार्टफोन हैलो ग्लास बैक डिजाइन के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5160mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Google Play’s Best of 2024: गूगल प्ले स्टोर पर AI फीचर्स वाला ऐप Alle बना नंबर 1, WhatsApp, SonyLIV का भी जलवा

Redmi A4 5G specifications

रेडमी ए4 5जी में 6.88 इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है।

रेडमी के इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म है। फोन एड्रेनो 611 GPU के साथ आता है। Redmi A4 5G स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS के साथ आता है।

iPhone 16 ने मचा दिया बवाल! Galaxy S24 को पीछे छोड़ बना दुनिया में सबसे तेज 5G डाउनलोड स्पीड वाला फोन

Redmi A4 5G में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5160mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 171.88×77.80×8.22mm और वजन 212.35 ग्राम है।

रेडमी ए4 5जी में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।

Redmi A4 5G Price

रेडमी ए4 5जी स्मार्टफोन स्टारी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल कलर में आता है। हैंडसेट के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। रेडमी का यह स्मार्टफोन 27 नवंबर से ऐमजॉन इंडिया, शाओमी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।