Redmi A3x launched: रेडमी ने इसी साल (जून 2024) में अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर सस्ते रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन को लिस्ट किया था। जबकि पाकिस्तान में यह फोन मई 2024 में लॉन्च किया गया था। अब भारत में भी एंट्री-लेवल Redmi A3x को उपलब्ध करा दिया गया है। फोन को शाओमी इंडिया (Xiaomi India) की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। नए रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, Unisoc T603 प्रोसेसर, 8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें नए रेडमी स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Redmi A3x Price in India

रेडमी ए3एक्स 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 7,999 रुपये है। फोन को ऐमजॉन और शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट मिडनाइट ब्लैक, ओशियन ग्रीन, ऑलिव ग्रीन और स्टारी व्हाइट कलर में आता है।

Google Pixel 9 Pro Fold: गूगल ने भारत में लॉन्च किया पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, 16GB रैम वाले फोन का दाम जानें

Redmi A3x Specifications

रेडमी ए3एक्स में 6.71 इंच एचडी+ (720 x 1,650 पिक्सल) एलसीडी डॉट ड्रॉप स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 500 निट्स की ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करती है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में Unisoc T603 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4GB इनबिल्ट रैम दी गई है जो 8 जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS दिया गया है। डिवाइस में दो बड़े ऐंड्रॉयड अपग्रेड और तीन साल के सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है।

Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL: गूगल ने लॉन्च किए नए पावरफुल पिक्सल 9 सीरीज स्मार्टफोन्स, 7 साल तक ऐंड्रॉयड अपडेट का वादा

कैमरे की बात करें तो रेडमी ए3एक्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सैंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Redmi A3x को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस कनेक्टिविटी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 168.4 x 76.3 x 8.3mm है।Redmi A3x launched: रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन को 8 जीबी तक वर्चुअल रैम और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।