Redmi A2 Discount: ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 में स्मार्टफोन, लैपटॉप, एक्सेसरीज, टैबलेट, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच जैसे प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया गया। सेल में Apple, Samsung, Redmi, Vivo, Oppo जैसे ब्रैंड के स्मार्टफोन्स को बढ़िया ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। अगर आप सेल में बजट फोन लेने की सोच रहे हैं और किसी बढ़िया ब्रैंड का हैंडसेट लेना चाहते हैं तो आप Redmi A2 खरीद सकते हैं।
रेडमी के इस सस्ते फोन को 7000 रुपये से कम में 5000mAh बैटरी, 6.52 इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ लिया जा सकता है। जानें Redmi के इस फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Redmi A2 Price, Discount Offers
रेडमी ए2 स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया पर 6,799 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। रेडमी के इस फोन को कैशबैक ऑफर के साथ लिया जा सकता है। फोन को नो-कॉस्ट EMI ऑफर पर भी लेने का मौका है। हैंडसेट को 6,450 रुपये के एक्सचेंज ऑफर में भी लिया जा सकता है। रेडमी के इस स्मार्टफोन में एक्वा ब्लू, क्लासिक ब्लैक और सी ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।
Redmi A2 Features
रेडमी ए2 स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 Go ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 7GB तक रैम सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में 3GB वर्चुअल रैम जबकि 4 जीबी इनबिल्ट रैम मिलती है। यह फोन 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
Redmi A2 में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन स्क्रैच रेजिस्टेंट ग्लास के साथ आती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। रेडमी के इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।