Redmi A2 Plus vs Realme Narzo N53: रेडमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi A2 और Redmi A2 Plus लॉन्च कर दिए हैं। रेडमी ए2 प्लस को हाल ही में लॉन्च हुए Realme Narzo N53 से कड़ी टक्कर मिलेगी। रेडमी ए2 प्लस को देश में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि रियलमी नार्ज़ो एन53 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। Redmi और रियलमी के इन दोनों बजट हैंडसेट में क्या-कुछ है खास?
Redmi A2 Plus vs Realme Narzo N53 specifications, feature compared
Redmi A2 Plus vs Realme Narzo N53 Display
रियलमी नार्ज़ो एन53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच 720 पिक्सल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और स्क्रीन पर वॉटर-ड्रॉप नॉच दी गई है जो ‘मिनी कैप्सूल’ नोटिफिकेशन विज़ट के तौर पर भी काम करता है। रियलमी का दावा है कि स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है।
रेडमी ए2 प्लस में 6.52 इंच 720पिक्सल रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है।
Redmi A2 Plus vs Realme Narzo N53 Chipset
रियलमी नार्ज़ो एन53 में Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है। वहीं Redmi A2 Plus में मीडियाटेक का हीलियो G36 प्रोसेसर मिलता है जो 12nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बेस्ड है।
Redmi A2 Plus vs Realme Narzo N53 Software
रेडमी ए2 प्लस और रियलमी नार्ज़ो एन53 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 Go Edition के साथ आते हैं।
Redmi A2 Plus vs Realme Narzo N53 Cameras
रियलमी नार्ज़ो एन53 स्मार्टफोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं रेडमी ए2 प्लस में रियर पर 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। फोन में फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है।
Redmi A2 Plus vs Realme Narzo N53 Battery, charging
रियलमी नार्ज़ो एन53 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं रेडमी ए2 प्लस में भी 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 10W माइक्रोयूएसबी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Redmi A2 Plus vs Realme Narzo N53 Design: रेडमी ए2 प्लस स्मार्टफोन को ‘लेदर-टेक्स्चर्ड’ बैक डिजाइन के साथ आता है। यह फोन ‘स्प्लैश रेजिस्टेंट’ है और कंपनी का कहना है कि फोन का वज़न 192 ग्राम और डाइमेंशन 9.09mm है।
Realme Narzo N53 स्मार्टफोन की डिजाइन देखने से पता चलता है कि यह ऐप्पल आईफोन प्रो सीरीज से प्रेरित है। फोन का लुक काफी आकर्षक है। Narzo N53 स्मार्टफोन 182 ग्राम वज़न के साथ आता है और इसकी मोटाई 7.94mm है।
