Redmi 9A Price, Redmi 9C Price, new smartphones 2020: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने दो latest smartphones रेडमी 9ए और रेडमी 9सी लॉन्च कर दिए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये दोनों ही मॉडल्स Redmi 9 के कमज़ोर वेरिएंट हैं। नए Redmi Mobile की क्या है अहम खासियतें और कीमत आइए आपको इस विषय में जानकारी देते हैं।

latest smartphones 2020: Redmi 9A Specifications

सॉफ्टवेयर: ये Redmi Phone एंड्रॉयड 10 (android 10 smartphones) पर आधारित मीयूआई 11 पर काम करता है।

डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले रेडमी 9ए स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी डॉट ड्रॉप स्क्रीन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

Redmi 9A processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

बैटरी क्षमता: इस Redmi Smartphone में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कनेक्टिविटी: इस रेडमी मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए आपको 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, वाई-फाई, 4जी एलटीई और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। फोन में एआई फेस अनलॉक सपोर्ट भी है।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.9×77.07×9 मिलीमीटर और वज़न 194 ग्राम है।

Redmi 9A Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 5MP का कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/ 2.2 है।

new smartphones 2020: Redmi 9C specifications

सॉफ्टवेयर: रेडमी 9सी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई11 पर काम करता है।

डिस्प्ले: इस रेडमी फोन में 6.53 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी डॉट ड्रॉप स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

Redmi 9C processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट रेडमी मोबाइल में मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

बैटरी क्षमता: रेडमी 9सी में जान फूंकन के लिए 5,000 एमएएच बैटरी मिलेगी, यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी: फोन में कनेक्टविटी के लिए 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, वाई-फाई, 4जी एलटीई और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.9×77.07×9 मिलीमीटर और वज़न 196 ग्राम है।

Redmi 9C Camera

फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए है। प्राइमरी कैमरा सेंसर 13MP का है, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.4 है। 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर भी है, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/ 2.2 है।

Redmi 9A Price

रेडमी 9ए के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मिडनाइट ग्रे, पीकॉक ग्रीन और ट्विलाइट ब्लू। फोन के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RM 359 (लगभग 6,300 रुपये) है।

Redmi 9C Price

रेडमी 9सी के भी तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, सनराइज़ ऑरेंज, मिडनाइट ग्रे और ट्विलाइट ब्लू। फोन के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
RM 429 (लगभग 7,500 रुपये) है।

TikTok App: ऐप बैन पर बोले टिकटॉक इंडिया हेड- ये अंतरिम आदेश है, सरकार से होगी बात

Oppo F15 की कीमत में 3000 रुपये की कटौती, नया कलर वेरिएंट भी हुआ लॉन्च