Budget Smartphone under 7000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी के बजट स्मार्टफोन Redmi 9A की कीमत में इज़ाफा कर दिया गया है। याद करा दें कि कुछ महीनों पहले इस Redmi Mobile को बजट सेगमेंट में ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में उतारा गया था।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Redmi 9A के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में इज़ाफा हुआ है। लेकिन इस रेडमी मोबाइल के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Redmi 9A Specifications

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: रेडमी फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 12 पर चलता है। डुअल-सिम (नैनो) वाले रेडमी 9ए में 6.53 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

बैटरी क्षमता: इस रेडमी स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: रेडमी मोबाइल में मीडियाटेक हीलियो जी25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन के चारों तरफ मोटे बेज़ल्स दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी: फोन में 4जी एलटीई, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में ग्राहकों को एआई फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा।

Redmi 9A Camera

फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/ 2.2 है।

Redmi 9A Price in India

रेडमी फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, मिडनाइट ब्लैक, ग्रीन और सी ब्लू। इस Redmi Phone के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,799 रुपये की कीमत में कुछ महीनों पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था लेकिन अब कीमत में बढ़ोतरी के बाद इस वेरिएंट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- Realme Days Sale: Realme Narzo 20 Pro समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 7000 रुपये का डिस्काउंट

इसका मतलब ये मॉडल 200 रुपये महंगा कर दिया गया है। वहीं इस फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब भी पहले की तरह 7,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।