Redmi 9: Xiaomi ने इस साल के शुरुआत में Redmi 8 को भारत में लॉन्च किया था। शाओमी के अन्य Redmi सीरीज़ फोन की तरह रेडमी 8 भी भारत में काफी पॉपुलर हुआ। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शाओमी (Xiaomi) ने रेडमी 8 के अपग्रेड वर्जन Redmi 9 पर काम करना शुरू कर दिया है। 91 मोबाइल्स वेबसाइट की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि इंडस्ट्री सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि शाओमी अपने नए Redmi 9 स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रही है।

वेबसाइट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि रेडमी 9 पर काम चल रहा है और इसे 2020 के पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। Redmi 9 को भारतीय मार्केट में उतारे जाने से पहले चीनी मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Redmi 9 Launch Date तो फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन रेडमी 9 के कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चला है।

Redmi 9 Specifications
रिपोर्ट से इस बात का संकेत मिला है कि Xiaomi अपने आगामी Redmi स्मार्टफोन में क्वालकॉम के बजाय मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि रेडमी 9 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी70 (MediaTek Helio G70) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

याद करा दें कि Redmi 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था। हीलियो जी70 मीडियाटेक जी सीरीज़ का हिस्सा होगा तो ऐसे में रेडमी 8 की तुलना में Redmi 9 थोड़े बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ आ सकता है। याद रहे कि Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन को मीडियाटेक जी90टी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था।

रिपोर्ट से इस बात का भी पता चला है कि रेडमी 9 में कम से कम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज होगी। Redmi 9 का 3 जीबी रैम मॉडल भी हो सकता है लेकिन अभी इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। याद करा दें कि रेडमी 8 को 6.22 इंच स्क्रीन के साथ उतारा गया था लेकिन रेडमी 9 को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें 6.6 इंच की स्क्रीन मिलेगी। Xiaomi के आगामी रेडमी स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल कोई भी अन्य जानकारी नहीं मिली है।