Redmi 9 Prime Launch Today, upcoming smartphones 2020: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi आज भारत में अपने latest smartphone रेडमी 9 प्राइम को लॉन्च करेगी। पिछले कुछ समय से रेडमी अपने आगामी स्मार्टफोन Redmi 9 Prime को लेकर टीज़र जारी करती रही है। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की आप कैसे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे, साथ ही फोन से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स के बारे में भी बताते हैं।
Redmi 9 Prime Specifications (उम्मीद)
Xiaomi ने फिलहाल ये बात कंफर्म की है की फोन में फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है की रेडमी 9 प्राइम ग्लोबल मार्केट में उतारे गए Redmi 9 का ही अवतार हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो हमें रेडमी 9 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले से है।
डुअल-सिम (नैनो) वाले रेडमी 9 में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और पिक्सल डेंसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच और ब्राइटनेस 400 निट्स है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-जी52 जीपीयू और 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है।
Redmi 9 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर ए/2.2 है।
5MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है। फोन में जान फूंकने के लिए 5,020 mAh बैटरी दी गई है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Redmi 9 Prime Launch: ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
रेडमी 9 प्राइम 4 अगस्त यानी आज भारत में लॉन्च होगा, बता दें की इवेंट की शुरुआती दोपहर 12 बजे होगी। आप भी घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल्स, ऑफिशियल वेबसाइट और Youtube चैनल पर होगी।
Redmi 9 Prime Price in India (उम्मीद)
रेडमी 9 प्राइम की भारत में कीमत क्या होगी, इस बात से पर्दा उठना तो अभी बाकी है। लेकिन जैसी की उम्मीद की जा रही है की ये लेटेस्ट Redmi Mobile फोन जून में स्पेन में लॉन्च हुए रेडमी 9 का ही अवतार हो सकता है।
रेडमी 9 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 149 (लगभग 13,100 रुपये) है। वहीं, इस फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 179 (लगभग 15,800 रुपये) है।
दमदार बैटरी वाले Realme Narzo 10 की Flipkart सेल आज, ऐसे पाएं 10% की छूट
Realme Narzo 10A की अगली Flipkart सेल अब इस दिन, कीमत है 10 हजार से कम