best smartphones under 10000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी 9 लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो ये बजट स्मार्टफोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। बता दें की Redmi 9 पिछले साल भारत में लॉन्च हुए Redmi 8 क अपग्रेड वर्जन है।
Redmi 9 specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी 9 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 12 पर काम करता है। फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
Redmi 9 processor, रैम और स्टोरेज: रेडमी 9 में मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: रेडमी 9 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5, 4जी वीओएलटीई, एजीपीएस, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
बैटरी क्षमता: रेडमी 9 में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, यह 10 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Redmi 9 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी 9 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, प्राइमरी कैमरा सेंसर 13MP का है और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.9×77.07×9.0 मिलीमीटर है।
Redmi 9 Price in India
रेडमी फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, कार्बन ब्लैक, स्काई ब्लू और स्पोर्टी ऑरेंज। रेडमी 9 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये तो वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 9,999 रुपये तय किया गया है।
उपलब्धता की बात करें तो Redmi 9 Sale 31 अगस्त दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Amazon और Xiaomi की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर शुरू होगी।
रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाले Realme Narzo 10 की अगली सेल अब होगी इस दिन, जानें कीमत
लॉकडाउन में Reliance Jio की चांदी, मुकेश अंबानी की कंपनी ने जोड़े एक करोड़ ग्राहक