Mi Super Sale: नया Xiaomi स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर 19 मार्च से शुरू हुई मी सुपर सेल (Mi Sale) का आज आखिरी दिन है। आइए अब आपको बताते हैं कि इस बार सेल में आखिर कौन-कौन से रेडमी स्मार्टफोन (Redmi Smartphones) पर मिलेगा डिस्काउंट।
Redmi Note 8 Pro Price in India
रेडमी नोट 8 प्रो पर 3000 रुपये तक की छूट है। 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये), 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये (एमआरपी 17,999 रुपये) तो वहीं 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट को 17,999 रुपये (एमआरपी 19,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।

Mi A3 Price in India
मी ए3 स्मार्टफोन पर 3500 रुपये तक की छूट है। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये), 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये (एमआरपी 17,499 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
Mi Band 3 Price in India
मी बैंड 3 पर 700 रुपये की छूट मिल रही है। मी सुपर सेल के दौरान ग्राहक Xiaomi के इस फिटनेस बैंड को 1499 रुपये (एमआरपी 2199 रुपये) में खरीद सकते हैं। इसमें बड़ी ओलेड टच स्क्रीन है।

Redmi K20 Price in India
रेडमी के20 पर 3000 रुपये तक की छूट है। 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये (एमआरपी 22,999 रुपये), 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये (एमआरपी 24,999 रुपये) में मिल रहा है।
Redmi 8A Dual Price in India
रेडमी 8ए डुअल पर 1000 रुपये की छूट है। 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये (एमआरपी 7,499 रुपये) में बेचा जा रहा है। 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये (एमआरपी 7,999 रुपये) में मिल रहा है। लेकिन फोन अभी आउट-ऑफ-स्टॉक नज़र आ रहा है।
Redmi K20 Pro Price in India
रेडमी के20 प्रो पर 5000 रुपये तक की छूट है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये), 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपये (एमआरपी 31,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसका मतलब 128 जीबी स्टोरेज मॉडल पर 5000 रुपये और 256 जीबी मॉडल को 4000 सस्ते में मिल रहे हैं।
Redmi Go Price in India
रेडमी गो पर 1500 रुपये तक की छूट है। 1 जीबी रैम/8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,299 रुपये (एमआरपी 5,999 रुपये), 1 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,499 रुपये (एमआरपी 5,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 8 जीबी मॉडल 1700 रुपये और 16 जीबी मॉडल एमआरपी से 1500 रुपये सस्ते में मिल रहा है। खबर लिखे जाने तक फोन आउट ऑफ स्टॉक नज़र आ रहा है।

Redmi Note 8 Price in India
रेडमी नोट 8 पर 3000 रुपये तक की छूट है। 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,499 रुपये (एमआरपी 12,999 रुपये), 6 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट 12,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
Redmi 8A Price in India
रेडमी 8ए पर 2000 रुपये तक की छूट है। 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,499 रुपये (एमआरपी 7,999 रुपये), 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये (एमआरपी 8,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 2 जीबी मॉडल 1500 रुपये और 3 जीबी मॉडल एमआरपी से 2000 रुपये सस्ते में मिल रहा है।
Redmi Note 7 Pro Price in India
रेडमी नोट 7 प्रो पर 6,000 रुपये तक की छूट है। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये (15,999 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) तो वहीं 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट 13,999 रुपये (एमआरपी 17,999 रुपये) में उपलब्ध है।
Realme Narzo 10: लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें जरूरी डिटेल्स
Vodafone vs Reliance Jio: डेटा और फ्री कॉलिंग का मज़ा, जानें किस कंपनी का प्लान है ज्यादा फायदेमंद