latest smartphones: Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी के रेडमी 8ए (Redmi 8A) स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। बता दें कि रेडमी 8ए प्रो पर छूट मिल रही है। कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी और 6.22 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। आइए अब आपको रेडमी 8ए की भारत में कीमत और फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Redmi 8A Price in India

Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर रेडमी 8ए स्मार्टफोन 2,000 रुपये तक की छूट के साथ मिल रहा है। 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये (एमआरपी 7,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी वाले टॉप वेरिएंट को 6,999 रुपये (एमआरपी 8,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

 Xiaomi Redmi 8A Price in India

Xiaomi Redmi 8A Price in India: शाओमी रेडमी 8ए के बारे में जानें (फोटो- मी डॉट कॉम)

इसका मतलब 2 जीबी रैम वेरिएंट एमआरपी से 1,500 रुपये सस्ते में तो वहीं दूसरी तरफ 3 जीबी रैम एमआरपी से 2,000 रुपये सस्त में बेचा जा रहा है। ग्राहकों के लिए रेडमी 8ए (redmi by xiaomi) के तीन कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं, मिडनाइट ब्लैक, ओसियन ब्लू और सनसेट रेड।

Redmi 8A Specifications

रेडमी 8ए में 6.22 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। रेडमी 8ए में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था।

फोन में 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो रेडमी 8ए में 5,000 mAh की बैटरी दी गई थी और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

रेडमी 8ए में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई, एफएम रेडियो, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी शामिल है। रेडमी स्मार्टफोन (Redmi Smartphone) के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह नहीं मिली है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.48×75.41×9.4 मिलीमीटर और वज़न 188 ग्राम है।

Redmi 8A Camera

रेडमी 8ए के बैक पैनल पर 12MP Sony IMX363 कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/ 1.8 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Apple के कई iPhone मॉडल हुए महंगे, जानें, नई कीमतें

लॉन्च से पहले Realme Band के फीचर्स आए सामने, जानें फिटनेस बैंड से जुड़ी जरूरी डिटेल्स