चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का नया फोन मार्केट में आ चुका है। Xiaomi ने Redmi 7 के बाद अब Redmi 8 लॉन्च किया है। Redmi 8 डुअल रियर कैमरों के साथ आता है और इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Redmi के इस नए डिवाइस में फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। यह फोन एक्सक्लूसिवली Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। Flipkart पर इस फोन के लिए एक डेडिकेटड पेज भी बनाया गया है।

Redmi 8 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 SoC द्वारा संचालित है। इस फोन में 4GB रैम और 64GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन में डुअल-सिम सपोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (512GB तक) है। फोन का 6.21 इंच डिस्प्ले एचडी + (720×1520 पिक्सल) 320ppi डेनसिटी के साथ है। सॉफ्टवेयर-वार, Redmi 8 एंड्रॉइड 9 पाई पर Xiaomi की कस्टम MIUI 10 स्किन के साथ चलता है। इसका डायमेंशन 156.33×75.40×9.40 और वजन 188 ग्राम होगा।

Redmi 8 Xiaomi के आभा मिरर डिज़ाइन में आता है। अभी ये फोन नीलमणि नीला, रूबी लाल, और गोमेद काले रंग में लॉन्च हुआ है। हालांकि, Xiaomi ने कहा कि वह बाद की तारीख में फोन के लिए एमरल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन लेकर आएगा। Redmi 8 में 12-MP प्राथमिक स्नैपर है और द्वितीयक शूटर 2-MP सेंसर है। 8-एमपी का सेल्फी कैमरा भी है।

Redmi 8 दो वैरिएंट – 3GB RAM + 32GB स्टोरेज और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में आता है। 3 जीबी रैम वेरिएंट 7,999 रुपये का है, जबकि 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। Redmi 8 की पहली बिक्री Mi.com, फ्लिपकार्ट और Mi होम स्टोर्स के माध्यम से 12 अक्टूबर को सुबह 00:01 बजे से होगी।