Xiaomi ने अपना नया रेडमी स्मार्ट टीवी चीन में लॉन्च कर दिया है। नए Redmi Smart TV A70 को चीन में 70 इंच स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराया गया है। रेडमी स्मार्ट टीवी ए70 में 4K रेजॉलूशन वाली स्क्रीन है। रेडमी के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को नई मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ बनाया गया है। टीवी 1.5 जीबी रैम के साथ आता है। शाओमी ने इस टीवी को करीब 35,000 रुपये के आसपास उपलब्ध कराया गया है। टीवी में 20W साउंड आउटपुट, वॉइस कंट्रोल व इंटेलिजेंट स्क्रीन प्रोजेक्शन जैसे फीचर्स भी हैं। जानें रेडमी के नए स्मार्ट टीवी की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Redmi Smart TV A70 Price

रेडमी स्मार्ट टीवी ए70 की कीमत 2,999 RMB (करीब 35,000 रुपये) है। रेडमी का यह फोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। शाओमी ने फिलहाल रेडमी स्मार्ट टीवी ए70 की ग्लोबल मार्केट में उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Redmi Smart TV A70 Specifications

नए रेडमी स्मार्ट टीवी ए70 में 70 इंच स्क्रीन स्मार्ट टीवी में 4K (3840 × 2160 पिक्सल) रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले पैनल है। इस टीवी में बेहद पतले बेज़ल दिए गए हैं। स्क्रीन – टू- बॉडी रेशियो 96 प्रतिशत है। रेडमी टीवी में 10-बिट डिस्प्ले पैनल है जो 178 डिग्री व्यूइंग ऐंगल ऑफर करता है।

लेटेस्ट रेडमी स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर कॉर्टेक्स प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली GPU मिलता है। रेडमी स्मार्ट टीवी में 1.5 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। टीवी ऐंड्रॉयड बेस्ड MIUI TV के साथ आता है।

रेडमी स्मार्ट टीवी ए70 में 20W का साउंड आउटपुट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई 802.11एसी, दो HDMI, दो यूएसबी, ईथरनेट व एवी इनपुट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लेटेस्ट रेडमी टीवी में वॉइस कंट्रोल, टीवी स्क्रीन शॉट व इंटेलिजेंट स्क्रीन प्रोजेक्शन जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। शाओमी के इस स्मार्ट टीवी में ऐप स्टोर, Mijia Home, HD Player, TV Butler, Calender और Weather जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आते हैं।