Redmi 15R 5G Launched: रेडमी ने आज (17 सितंबर, बुधवार) अपना नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। रेडमी 15आर 5जी कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है जो 6000mAh बड़ी बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 12GB तक रैम के साथ आता है। इस नए रेडमी फोन में 256GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है। IP64-रेटिंग के साथ आने वाला यह फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है। आपको बताते हैं Redmi 15 5G की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Redmi 15R 5G Price

रेडमी 15आर 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1099 युआन (करीब 13,000 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,599 युआन (करीब 19,000 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,599 युआन (करीब 19,000 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,899 युआन (करीब 25,000 रुपये) व 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,299 युआन (करीब 28,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।

भारत में ऐप स्टोर पर गूगल जेमिनी ने तोड़ा रिकॉर्ड, साड़ी में रेट्रो बॉलीवुड लुक वाली फोटो मचाई धूम!

नए स्मार्टफोन चीन में क्लाउडी व्हाइट, लाइम ग्रीन, शैडो ब्लैक और ट्विलाइट पर्पल कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Redmi 15R 5G Specifications

रेडमी 15आर 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2 इंटरफेस के साथ आता है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट है। नए Redmi 15R 5G में 6.9 इंच डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन (720×1600 पिक्सल) है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 810 निट्स है। डिस्प्ले में ब्लू लाइट एमिशन के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिलता है।

Gemini से साड़ी वाली खूबसूरत फोटो नहीं मिल रही तो जान लें तरीका, गूगल ने खोला सही Prompt लिखने का राज

Redmi 15R 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

रेडमी के इस फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 171.56×79.47×7.99mm और वजन 205 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए Redmi 15R 5G में 5G, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/a, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, वर्चुअल डिस्टेंस सेंसर और वाइब्रेशन मोटर मिलती है। यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस है।