Redmi 15C 5G launched: रेडमी ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में अपना किफायती हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। Redmi 15C 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी और 50MP डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी के इस स्मार्टफोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। कंपनी ने इससे पहले यूरोपीय देशों में रेडमी 15सी का 4जी वेरियंट भी उपलब्ध कराया गया था। जानें नए रेडमी 15सी 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Redmi 15C 5G Price
रेडमी 15सी 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 799 PLN (करीब 19,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। लेकिन अभी यह 699 PLN (करीब 17,000 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह डिवाइस डस्क पर्पल, मिडनाइट ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर में आता है। हैंडसेट को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
दशहरा-दिवाली-छठ पर जाना है घर? ऐसे करें बिना झंझट तत्काल ऑनलाइन टिकट बुक
Redmi 15C 5G Specifications
रेडमी 15सी 5जी में 6.9 इंच डॉट Dot Drop डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन (1600 × 720 पिक्सल) है। जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन 660 निट्स की टिपिकल ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसके अलावा, डिस्प्ले में Reading Mode, DC Dimming, 8-bit colour depth जैसे फीचर्स भी हैं।
अडानी-हिंडनबर्ग केस: SEBI से क्लीन चिट के बाद Adani Group के शेयरों में जोरदार उछाल, निवेशकों की मौज
शाओमी ने अपने इस रेडमी फोन में 6nm MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया है। फोन में 4GB रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो रेडमी 15सी 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP AI-पावर्ड प्राइमरी रियर कैमरा और सेकेंडरी सेंसर है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Redmi 15C 5G को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग मिलती है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 173.16×81.07×8.2mm और वजन 211 ग्राम है।