Redmi 14C 5G launched: रेडमी ने आज (6 जनवरी 2025) को भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। रेडमी 14सी कंपनी का नया हैंडसेट है और शाओमी के मालिकाना हक वाली रेडमी के इस 5जी फोन में ग्लास बैक पैनल दिया गया है। Redmi 14C स्मार्टफोन में 6.88 इंच बड़ी डिस्प्ले, 5160mAh बड़ी बैटरी और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए रेडमी स्मार्टफोन (Redmi Smartphone) में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स…
Redmi 14C 5G Price
रेडमी 14सी 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 11,999 रुपये है। स्मार्टफोन को स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज़ ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाले वीवो स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती, जानें क्या है नया दाम
रेडमी 14सी 5जी समार्टफोन की बिक्री 10 जनवरी से शुरु होगी। फोन को ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट, शाओमी इंडिया और शाओमी के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
Redmi 14C 5G Specifications
रेडमी 14सी 5जी स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। रेडमी के इस फोन में 6.88 इंच एचडी+ (720×1640 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और इसमें ब्लू लाइट से बचाव के लिए TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन मिलता है। रेडमी के इस फोन में 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिलती है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS स्किन के साथ आता है। स्मार्टफोनन में दो बड़े OS अपडेट और चार साल के सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा है।
बार-बार चार्जिंग की टेंशन खत्म! 6400mAh बड़ी जंबो बैटरी वाले iQOO स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें दाम
डिवाइस में 4nm स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6GB तक रैम दी गई है। रैम को वर्चुअली 12 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। Redmi 14C 5G में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी 14सी 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टें के लिए IP52 दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5160mAh बड़ी बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में 33W का चार्जर मिलता है। कंपनी का कहना है कि फोन से 21 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 139 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम सिंगल चार्ज में मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 14सी में ब्लूटूथू, जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई, 3.5एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर व ई-कंपास मिलते हैं।