Xiaomi ने जल्द भारत में अपनी बजट सीरीज के नए स्मार्टफोन Redmi 12C को लॉन्च करेगी। रेडमी 12सी कंपनी का नया फोन है और इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया जाएगा। रेडमी का यह हैंडसेट 30 मार्च से ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Redmi Smartphone (रेडमी स्मार्टफोन) के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया पर एक अलग पेज बना दिया गया है। Redmi के आने वाले फोन की कीमत देश में 10,000 रुपये से कम हो सकती है। जानें रेडमी 12सी स्मार्टफोन में क्या-कुछ होगा खास…
Redmi 12C Features
रेडमी 12सी स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 6.7 इंच एचडी+ LCD डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में रियर पर टेक्स्चर वाला बैक पैनल मिलता है। फोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है और इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व एक QVGA डेप्थ सेंसर दिए गए हैं।
शाओमी ने स्मार्टफोन में HDR और Night Mode सपोर्ट भी दिया है। कैमरा आइलैंड में कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। फोन में डिस्प्ले पर टियरड्रॉप नॉच दी गई है जिसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Redmi 12C में 6 जीबी तक रैम ऑप्शन मिलेगा लेकिन स्टोरेज को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। रेडमी 12सी के लिए शाओमी की वेबसाइट पर भी सपोर्ट पेज लाइव कर दिया गया है। जिसके मुताबिक, फोन 128 जीबी तक स्टोरेज ऑफर करेगा। हालांकि, यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ा पाएंगे।
रेडमी का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। रेडमी 12सी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है और यह 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट को ग्रे, ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर में उपलब्ध कराया जाएग। स्मार्टफोन को बाजार में पहले से मौजूद Infinix Note 12i, Motorola G13 आदि से टक्कर मिलेगी।
