Redmi 12 Offer Price: रेडमी 12 स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल (2023) में किफायती दाम पर लॉन्च किया गया था। अब रेडमी के इस फोन की कीमत में अब कंपनी ने कटौती कर दी है और यह पहले से कम दाम पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर आप रेडमी के इस सस्ते फोन को लेना चाहते हैं तो ऐमजॉन इंडिया से 1000 रुपये की छूट आपको मिल जाएगी।
Redmi 12 Price cut
फिलहाल ई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन इंडिया पर यह फोन 1000 रुपये की छूट के साथ 8,999 रुपये में मिल जाएगा। आमतौर पर 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये में बेचा जाता है।
EPS पेंशन की रकम को बढ़ाकर 7500 रुपये करेगी सरकार? जानें क्या है नई खबर
कूपन डिस्काउंट के अलावा ऐमजॉन पे बैलेंस के जरिए पेमेंट करने पर 499 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इसके अलावा चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर कुछ ऑफर्स भी हैं। यानी यूजर्स को यह फोन 8,499 रुपये में मिल जाएगा।
Redmi 12 Specifications
रेडमी 12 स्मार्टफोन में 6.79 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है जो 8GB तक रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो रेडमी 12 में 50MP प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।
Redmi 12 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट -वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। इसमें सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में IP53 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस फीचर मिलता है। डिवाइस का डाइमेंशन168.6 x 76.3 x 8.2 mm और वजन 198.5 ग्राम है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, स्काई ब्लू, पूल सिल्वर और मूनस्टोन सिल्वर कलर में आता है।