Redmi 12 Launched: रेडमी ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन Redmi 12 लॉन्च कर दिया है। मल्टीपल लीक और रिपोर्ट्स के बाद रेडमी 12 ने अब बाजार में दस्तक दे दी है। Xiaomi के इस फोन को फिलहाल थाइलैंड में उपलब्ध करया गया है। नया रेडमी स्मार्टफोन (Redmi Smartphone) 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, पंच-होल कटआउट और 6.79 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन में 50MP कैमरा मिलता है। जानें लेटेस्ट रेडमी फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Redmi 12 Price
रेडमी 12 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5299 TBH (करीब 12,500 रुपये) है। फोन को मिडनाइट ब्लैक, स्काई ब्लू और पोलर सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। अभी 4 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ आने वाले 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के दाम का खुलासा नहीं किया गया है। फोन को थाइलैंड में Shopee व Lazada से खरीदा जा सकता है। फिलहाल डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
Redmi 12 Specifications
रेडमी 12 स्मार्टफोन में 6.79 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन पर एक पंच-होल कटआउट दिया गया है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 396PPI है। स्क्रीन 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। हैंडसेट में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर 12nm हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Arm माली-G52 GPU मौजूद है।
Redmi 12 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 8 जीबी रैम व 12 जीबी और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन भी मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रेडमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है।
रेडमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी मिलती है। हैंडसेट में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एफएम रेडियो, NFC, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी हैं।
Redmi 12 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.1 के साथ 8 मेगापिकस्ल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉ फीचर मिलते हैं। यह फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है।