Redmi 12 Launched: रेडमी ने मंगलवार (1 अगस्त 2022) को राजधानी नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपनी Redmi 12 Series लॉन्च कर दी। रेडमी 12 सीरीज में कंपनी ने 5G वेरियंट के साथ रेडमी 12 के 4जी वेरियंट से भी पर्दा उठाया। इसके साथ ही कंपनी ने नई Xiaomi Smart TV X Series भी भारत में लॉन्च कर दी। Redmi 12 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर, 128 जीबी तक स्टोरेज और 50MP रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें रेडमी 12 की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…

Redmi 12 कीमत

रेडमी 12 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन मी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और शाओमी के रिटेल स्टोर्स पर 4 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक कार्ड के जरिए 4 जीबी रैम वेरियंट खरीदने पर कंपनी 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा 4 व 6 जीबी रैम वेरियंट को 1000 रुपये एक्सचेंज बोनस के साथ लेने का मौका है।

Redmi 12 स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी 12 स्मार्टफोन में 6.79 इंच (2460 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 30/48/60/90Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। डिस्प्ले 550 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

Redmi 12 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 12nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU मिलता है। हैंडसेट में 4 जीबी/6 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आता है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया डा सकता है। रेडमी के इस फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 मिलता है।

रेडमी के इस फोन में हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट मिलता है। कैमरे की बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.1 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

रेडमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Redmi 12 में IP53 रेटिंग दी गई है और यह डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंट है। डिवाइस को 3.5एमएम ऑडियो जैक और ड्यूल 4G VoLTE के साथ उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 168.60×76.28×8.17mm और वजन 198.5 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी फीचर्स दिए गए हैं।