Redmi 12 5G Launched: रेडमी ने भारत में मंगलवार (1 जुलाई 2023) को भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Redmi 12 5G कंपनी का नया फोन है और इसमें 8GB इनबिल्ट रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम, 256GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी 12 5जी में क्या-कुछ है खास? जानिए नए Redmi Phone की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

रेडमी 12 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला पहला फोन है जो स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। रेडमी के इस हैंडसेट में IP53 रेटिंग दी गई है यानी यह फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस है। हैंडसेट की मोटाई 8.17mm है। फोन में डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल दिया गया ह। कंपनी ने अपने नए फोन में 2 साल तक ऐंड्रॉयड व 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

Redmi 12 5G स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी 12 5जी स्मार्टफोन में 6.79 इंच फुलएचडी+ (2460 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 30/48/60/90 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन में 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। स्क्रीन 550 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।

Redmi 12 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेन 613 GPU मिलता है। रेडमी के इस हैंडसेट में 4 जीबी/6 जीबी/ 8 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज को 1 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रेडमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। हैडंसेट में हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है।

रेडमी 12 5जी स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। रेडमी के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर मिलता है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है। रेडमी के इस हैंडसेट का डाइमेंशन 168.6×76.28×8.17mm और वजन 199 ग्राम

है। लेटेस्ट बजट रेडमी फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi 12 5G कीमत व उपलब्धता

रेडमी 12 5G स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 13,499 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

रेडमी का यह फोन ऐमजॉन इंडिया के अलावा Mi की वेबसाइट और शाओमी के रिटेल स्टोर पर ऑफलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट की बिक्री 4 अगस्त से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक कार्ड के जरिए 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेागा। इसके अलावा शाओमी यूजर्स को 1000 रुपये एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जा रहा है।