Redmi 11 Prime 5G Price cut in india: रेडमी ने अपने 5G स्मार्टफोन रेडमी 11 प्राइम 5G के दाम भारत में कम कर दिए हैं। Redmi 11 Prime 5G को सितंबर, 2022 में देश में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब इस फोन के दाम 1000 रुपये कम कर दिए गए हैं। आपको बताते हैं हैंडसेट की नई कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Redmi 11 Prime 5G Price Cut
1000 रुपये कटौती के बाद रेडमी 11 प्राइम 5G स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम अब 14,999 रुपये है। नई कीमतों के साथ फोन को ऐमजॉन इंडिया और शाओमी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन को ऐमजॉन इंडिया से खरीदने पर 1000 रुपये की छूट भी मिल जाएगी।
Redmi का यह फोन क्रोम सिल्वर, मीडो ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर में आता है।
Redmi 11 Prime 5G Specifications
रेडमी 11 प्राइम 5जी स्मार्टफोन में 6.58 इंच डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ 2408×1080 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। रेडमी का यह बजट फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है। हैंडसेट में 6GB रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Redmi 11 Prime में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 दिया गया है। डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
Redmi के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, AI फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 11 Prime में वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं। याद दिला दें कि रेडमी ने हाल ही में फोन को ऐंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च किया था और इसे जल्द अपडेट मिलने की उम्मीद है।