Redmi 10X Price, Redmi 10X Pro Price, latest smartphone: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने दो नए रेडमी 10एक्स औऱ रेडमी 10एक्स प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, आइए अब आपको Redmi Mobile Phone की सभी खासियतें और कीमत की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Redmi 10X 5G Specifications

डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी 10एक्स स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोन में 6.57 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन एचडीआर10 सपोर्ट करता है, बता दें कि पिक ब्राइटनेस 600 निट्स है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 7 एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 एमसी5 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

4,520 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.16×75.75×8.99 मिलीमीटर और वज़न 205 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए SA/NSA डुअल मोड 5जी सपोर्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी शामिल है।

Redmi 10X Camera

कैमरा सेटअप की बात करें को फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 16MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा को वाटरड्रॉप-नॉच में जगह मिली है।

Redmi 10X 4G specifications

रेडमी 10एक्स 4जी दिखने में Redmi Note 9 का ही अवतार लगता है। डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी 10एक्स 4जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 पर काम करता है। फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच और पिक ब्राइटनेस 450 निट्स है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Redmi Phone में मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

फोन में जान फूंकने के लिए 5020 mAh की बैटरी मिलेगी, यह 18 वॉट तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 9 वॉट तक रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए एजीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और वाई-फाई सपोर्ट शामिल है।

Redmi 10X Camera

फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

Redmi 10X Pro 5G Specifications

डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी 10एक्स प्रो 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 12 पर चलता है। फोन में 6.57 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले, एचडीआर10 सपोर्ट के साथ और पिक ब्राइटनेस 600 निट्स है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Redmi Mobile में 7 एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 एमसी5 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 4,520 mAh की बैटरी मिलेगी, यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में भी यूजर को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, SA/NSA डुअल मोड 5जी सपोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.16×75.75×8.99 मिलीमीटर और वज़न 208 ग्राम है।

Redmi 10X Pro Camera

फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। 3X ऑप्टिकल ज़ूम, 5X हाइब्रिड ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम के साथ 8MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर है। 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। सेल्फी कैमरा को वाटरड्रॉप-नॉच में जगह मिली है।

Redmi 10X Price

4जी और 5जी दोनों ही मॉडल के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लू, ग्रीन और व्हाइट। Redmi 10X 4G मॉडल के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 10,500 रुपये) है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,700 रुपये) है।

रेडमी 10एक्स 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1599 चीनी युआन (लगभग 16,900 रुपये) है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1,799 चीनी युआन (लगभग 19,100 रुपये) है।

8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,099 चीनी युआन (लगभग 22,200 रुपये) है। टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज से लैस है और इस मॉडल की कीमत 2399 चीनी युआन (लगभग 25,400 रुपये) है।

Redmi 10X Pro Price

फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, ब्लू, वायलेट और गोल्ड। रेडमी 10एक्स प्रो 5जी के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2299 चीनी युआन (लगभग 24,800 रुपये) है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 2599 चीनी युआन (लगभग 27,000 रुपये) है।

COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमित मरीजों की ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी

COVID-19 India Tracker State-wise Status: Corona का प्रकोप, आपके राज्य में हैं कितने संक्रमित मरीज, ऐसे मिलेगी आपको जानकारी