Redmi ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 10A Sport लॉन्च कर दिया है। Xiaomi के मालिकाना हक वाली रेडमी ने अपनी रेडमी 10 सीरीज में नया फोन 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया है। नया रेडमी 10ए स्पोर्ट बजट दाम में आता है और इसे सिंगल रैम व स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। रेडमी 10ए में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 6.53 इंच डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें रेडमी 10ए स्पोर्ट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Redmi 10A Price in india

रेडमी 10ए को देश में सिंगल 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन को चारकोल ब्लैक, स्लेट ग्रे और सी ब्लू कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। रेडमी हैंडसेट को देश में ऐमजॉन इंडिया और मी स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है।

Redmi 10A Sport Specifications

रेडमी 10ए स्पोर्ट में 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले अधिकतम ब्राइटनेस के 400 निट्स के साथ आती है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। फोन में 2 जीबी वर्चुअल रैम का विकल्प मिलता है। स्टरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रेडमी 10ए स्पोर्ट में रियर पर सिंगल कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल कटआउट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रेडमी 10ए स्पोर्ट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड MIUI 12.5 के साथ आता है। फोन में डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। रेडमी का यह हैंडसेट 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ड्यूल-सिम, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। रेडमी 10ए स्पोर्ट का डाइमेंशन 164.9 × 77 × 9.0 मिलीमीटर और वज़न 194 ग्राम है।