Redmi ने भारत में अपनी रेडमी प्राइम सीरीज का नया फोन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। Redmi 10 Prime 2022 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन को कंपनी ने 15 हजार रुपये से कम वाले प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया है। जानें रेडमी 10 प्राइम 2022 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Redmi 10 Prime 2022 Price
रेडमी 10 प्राइम के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। फोन को एस्ट्रल वाइट, बिनफ्रॉस्ट ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। रेडमी 10 प्राइम 2022 स्मार्टफोन ऐमजॉन इंडिया और शाओमी इंडिया की वेबसाइट से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Redmi 10 Prime 2022 Specifications
Redmi 10 Prime 2022 स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए हाइपरइंजन 2.0 के साथ माली G52 GPU है। फोन में 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो रेडमी 10 प्राइम 2022 में रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है। इसके अलावा रियर पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ दो मेगापिक्सल का डेप्थ व 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 के साथ आता है।

रेडमी 10 प्राइम 2022 की एक और सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 6000mAh की बैटरी जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फोन से 31 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। फोन 9W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी सपॉर्ट करता है।

रेडमी ने अपने लेटेस्ट फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेसंर भी है। इसके अलावा ग्राहकों को फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, IR ब्लास्टर, वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP 53 रेटिंग मिलेगी। फोन का डाइमेंशन 161.95×75.57×9.56 मिलीमीटर और वज़न करीब 192 ग्राम है।