Xiaomi अपने Redmi 10 स्मार्टफोन को Diwali with Mi Deal सेल में छूट के साथ उपलब्ध करा रही है। रेडमी 10 को देश में इसी साल लॉन्च किया गया था। रेडमी 10 हैंडसेट देश में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट वाला सबसे सस्ता फोन है। दिवाली सेल में रेडमी के इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका है।

Redmi 10 स्मार्टफोन को Mi Store से 7,999 रुपये में लिया जा सकता है। फेस्टिव सीजन सेल में इस फोन को 3000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें रेडमी 10 पर मिल रहे ऑफर्स, कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Redmi 10 Diwali With Mi Deal

शाओमी अपने इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट के बाद रेडमी के बेस वेरियंट को फ्लिपकार्ट और मी स्टोर से 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। रेडमी 10 ग्राहकों को फ्लिपकार्ट से फोन लेने पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 1000 रुपये बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा।

मी स्टोर से डिवाइस को बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड के साथ लेने पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं HDFC क्रेडिट कार्ड और ऐक्सिस बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए 900 रुपये तक छूट मिलेगी। इसके अलावा मी स्टोर से रेडमी 10 को खरीदने पर 249 रुपये में ईयरफोन भी ऑफर किए जा रहे हैं।

सभी डिस्काउंट मिलाकर, रेडमी 10 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 3000 रुपये की छूट के साथ 7999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि रेडमी 10 के बेस वेरियंट को देश में 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Redmi 10 Specifications

रेडमी 10 में 6.71 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर बीच में वाटरड्रॉप नॉच दी गई है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। रेडमी का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 GPU मिलता है। फोन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

रेडमी 10 हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी 10 में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलते हैं।