Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 10 5G थाइलैंड और इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। Xiaomi के मालिकाना हक वाली रेडमी का यह नया एंट्री-लेवल फोन है। रेडमी 10 5G स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन डाइमेंसिटी 7-Series चिपसेट, 50MP ड्यूल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आता है। जानें नए रेडमी फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ..
Redmi 10 5G specifications
रेडमी 10 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच आईपीए एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन 1080 x 2048 पिक्सल ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।
रेडमी 10 5G स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 ओएस दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 22.5W चार्जर के साथ आता है। लेकिन डिवाइस 18W चार्जिंग ही सपोर्ट करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक फीचर भी दिए गए हैं।
रेडमी 10 5G में रियर पैनल पर अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
रेडमी 10 5G स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 163.99 x 76.09 x 8.9 मिलीमीटर और वज़न करीब 200 ग्राम है। यह डिवाइस रेडमी नोट 11e का रीब्रैंडेड वर्जन है जिसे मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था।
Redmi 10 5G Price
रेडमी 10 5G के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को IDR 2,699,000 (करीब 14,400 रुपये) और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को IDR 2,899,000 (करीब 15,500 रुपये) में लिया जा सकता है।