Red Magic 8S Pro launch on 5 july: चीनी स्मार्टफोन निर्मता Nubia अपने मोस्ट-अवेटेड Red Magic 8S Pro स्मार्टफोन को लेकर सुर्खियों में है। रेड मैजिक 8S प्रो स्मार्टफोन को 5 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन पिछले साल (2022) में आए Redmi Magic 8 Pro का अपग्रेड है। रेड मैजिक 8एस प्रो 24GB रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। अब कंपनी ने लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी शेयर करना शुरू कर दिया है।
Red Magic 8S Pro specifications
नूबिया के मुताबिक, रेड मैजिक 8एस प्रो में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में 165W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। यूजर्स को इस फोन में बार-बार बैटरी लाइफ की टेंशन नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि फोन को 14 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
Red Magic 8S Pro स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 2 फ्लैगशिप चिपसेट दिया जाएगा। इस प्रोसेसर के साथ फोन में शानदार परफॉर्मेंस और स्मूद मल्टीटास्किंग मिलने की उम्मीद है। बात करें डिजाइन की तो नूबिया ने यूजर्स को फोन के लिए दो ऑप्शन दिए हैं। एक वेरियंट में बैक पैनल पर कूलिंग फैन के लिए RGB लाइटिंग मिलेगी। जबकि दूसरे वेरियंट में RGB लाइटिंग नहीं होगी।
रेड मैजिक 8एस प्रो स्मार्टफोन को स्लीक और मॉडर्न डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह फोन ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा। गौर करने वाली बात है कि फोन में इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
बता दें कि रेड मैजिक 8एस प्रो दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो 24जीबी रैम के साथ लॉन्च होने वाला है। हाल ही में Realme और OnePlus ने भी 24 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना का ऐलान किया है।
उम्मीद है कि शानदार बैटरी लाइफ, बढ़िया चार्जिंग क्षमता, पावरफुल चिपसेट और जबरदस्त डिजाइन के साथ आने वाला रेड मैजिक 8एस प्रो गेमर्स और टेक सैवी यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प होगा।