Nubia ने सोमवार को चीन में Red Magic 7S और Red Magic 7S Pro गेमिंग स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। ZTE के सब-ब्रैंड नूबिया के इन दोनों नए फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 16 जीबी तक रैम मिलते हैं। रेड मैजिक 7एस और रेड मैजिक 7एस प्रो में 6.8 इंच एमोलेड स्क्रीन, अंडर-डिस्प्ले कैमरा जैसे फीचर्स हैं। जानिए रेड मैजिक सीरीज के इन दोनों फोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Nubia Red Magic 7S और Red Magic 7S Pro Price
नूबिया रेड मैजिक 7एस के 8 जबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 47,400 रुपये) है। 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट 4,799 चीनी युआन (करीब 56,900 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,499 चीनी युआन (करीब 65,200 रुपये) है।

वहीं रेड मैजिक 7एस प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,199 चीनी युआन (करीब 61,650 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 5,999 चीनी युआन (करीब 71,100 रुपये) में आता है।

कंपनी ने एक Special Transformer Edition Red Magic 7S Pro वेरियंट भी पेश किया है जिसकी कीमत 6,499 चीनी युआन (करीब 77,000 रुपये) है। यह फोन 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी सेल 15 जुलाई से शुरू होगी।

Nubia Red Magic 7S specifications
नूबिया रेड मैजिक 7एस में 6.8 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन SGS आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ आती है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। और 16 जीबी तक रैम मिलती है। हैंडसेट में ICE Magic Cooling System 9.0 टेक्नोलॉजी दी गई है ताकि लंबे समय तक गेमिंग के दौरान फोन का तापमान पता चलते रहे। स्मार्टफोन में 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।

फोटो और वीडियो के लिए रेड मैजिक 7एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल अंडर-डिस्प्ले कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन में GNSS GPS, ग्लोनास, गैलीलियो, बायदू, एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और गायरोस्कोप दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Red Magic OS 5.5 पर चलता है।

Nubia Red Magic 7S Pro specifications
रेड मैजिक 7एस प्रो में 6.8 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Red Magic OS 5.5 स्किन मिलती है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम है और स्टोरेज के लिए 512 जीबी तक विकल्प मिलता है। फोन में ICE 10.0 Magic Cooling टेक्नोलॉजी मिलती है।

फोन में रियर और फ्रंट कैमरा सेटअप Red Magic 7S वाला ही है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम जैक दिए गए हैं। फोन में जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और गायरोस्कोप दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी है जो 135W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें DTS Sound के लिए ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं।