Nubia ने पिछले महीने चीन में Red Magic 7S Pro Bumblebee Special Edition स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब, कंपनी ने अपने गेमिंग फोन का एक और स्पेशल वेरियंट लॉन्च कर दिया है। इस बार Red Magic 7S Pro Supernova Lords Mobile Edition को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया गया है।

नूबिया ने नए रेड मैजिक 7एस प्रो सुपरनोवा लॉर्ड्स मोबाइल एडिशन के लिए चीन की कंपनी IGG के साथ पार्टनरशिप की है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है, डिवाइस की डिजाइन बेहद पॉप्युलर Lords Mobile गेम से प्रेरित है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन डिवाइस की सिर्फ 200 यूनिट ही बनाई हैं। गौर करने वाली बात है कि लॉर्ड्स मोबाइल गेम के दुनिया भर में 2 करोड़ से ज्यादा प्लेयर्स हैं।आपको बताते हैं रेड मैजिक 7एस प्रो के इस स्पेशल एडिशन में कंपनी क्या-कुछ खास दिया है।

Lords Mobile Red Magic 7S Pro के साथ एक कस्टम मोबाइल केस मिलेगा। इस बॉक्स में स्टैंडर्ड इक्विपमेंटजैसे 65W USB-PD 3.0 चार्जर, USB केबल, एक सिलिकॉन प्रोटेक्टिव कवर के अलावा Lords Mobile Gift Card मिलेंगे। रेड मैजिक 7एस प्रो के इस स्पेशल एडिशन को खरीदने वाले पहले 50 ग्राहकों को कंपनी एक ज्यादा एडवांस्ड प्रोटेक्टिव केस ऑफर कर रही है। हालांकि, यह केस Lords Mobile थीम वाला नहीं है। लेकिन इसके रियर पर ऐल्युमिनियम प्लेट है जो Red Magic Turbo Cooler के साथ काम करती है।

Red Magic 7S Pro Supernova Lords Mobile Edition Specifications

रेड मैजिक 7एस प्रो सुपरनोवा लॉर्ड्स मोबाइल एडिशन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 18 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में 6.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इस हैंडसेट में रियर पर 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 135W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

रेड मैजिक 7एस प्रो के इस स्पेशल एडिशन को 18 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसे ऑफिशल रेड मैजिक स्टोर से 900 डॉलर (करीब 71,800 रुपये) में खरीदा जा सकता है। यह हैंडसेट यूरोप, अमेरिका और कनाडा में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन को एशिया, मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका में भी शिप किया गया है।