Realme Youth Days Sale: यदि आप नया रियलमी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज आपके पास रियलमी ब्रांड के नए मोबाइल को सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका है। जी हां, रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही Realme Sale का आज आखिरी दिन है। सेल खत्म होने से पहले आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की कौन-कौन से रियलमी स्मार्टफोन्स पर आपको कितने रुपये की छूट मिलेगी।

Realme X2 Pro Price in India

अहम खासियतों की बात करें तो रियलमी फोन में जान फूंकने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी, 6.5 इंच फुल-एचचडी+ डिस्प्ले और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 50 वॉट सुपर वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट भी मिलता है।

फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा सेंसर दिया गया है।

रियलमी एक्स2 प्रो के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को छूट के बाद 26,999 रुपये (एमआरपी 29,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपये (एमआरपी 31,999 रुपये) में उपलब्ध है।

Realme Sale: आज है सेल का आखिरी दिन (फोटो- रियलमी)

वहीं, इस फोन के टॉप वेरिएंट में ग्राहकों को 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलती है, इस मॉडल को छूट के बाद 32,999 रुपये (एमआरपी 35,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

Realme X Price in India

रियलमी एक्स की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 3765 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट, वूक फ्लैश चार्ज 3.0 सपोर्ट और सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

फोन के बैक पैनल में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।

रियलमी एक्स पर 2 हजार रुपये की छूट मिल रही है, इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये (एमआरपी 17,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

Realme Sale: आज है सेल का आखिरी दिन (फोटो- रियलमी)

वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये (एमआरपी 20,999 रुपये) में खरीद सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है की 2 हजार रुपये की छूट सभी प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर मिलेगी।

Realme X50 Pro Price in India

अहम खासियतों की बात करें तो रियलमी मोबाइल में 6.44 इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, 5G सपोर्ट, 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज और फोन में जान फूंकने के लिए 4200 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में दो कैमरा सेंसर, यानी फोन में कुल 6 कैमरा सेंसर मिलेंगे। कीमत की बात करें तो इस फोन पर ग्राहकों को 3000 रुपये की छूट मिलेगी।

Realme Sale: आज है सेल का आखिरी दिन (फोटो- रियलमी)

छूट के बाद फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 36,999 रुपये (एमआरपी 39,999 रुपये), 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 38,999 रुपये (एमआरपी 41,999 रुपये) और 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 44,999 रुपये (एमआरपी 47,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है की 3 हजार रुपये की छूट सभी प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर मिलेगी।

Redmi K20 Pro के 6 जीबी वेरिएंट को खरीदें 4000 रुपये सस्ते में, ऑफर 31 अगस्त तक

Redmi 9 vs Realme C15: 10 हजार से कम में कौन सा बजट फोन है ज्यादा दमदार, जानें