Realme Sale, best phone under 20000: Realme Days Sale का आगाज़ हो चुका है। नया रियलमी स्मार्टफोन खरीदने चाहते हैं तो बता दें कि Realme की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर आज यानी 23 मार्च से रियलमी डेज़ सेल शुरू हो गई है। रियलमी सेल 26 मार्च तक लाइव रहेगी। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि सेल के दौरान कौन-कौन से रियलमी स्मार्टफोन्स पर है डिस्काउंट।

Realme 5 Pro Price in India
रियलमी 5 प्रो के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये (एमआरपी 12,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 6 जीबी रैम/64 जीबी मॉडल 12,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये) में मिल रहा है।

8 जीबी रैम और 128 जीबी वाले टॉप मॉडल को रियलमी के वेबसाइट पर 14,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। तीनों ही वेरिएंट पर 1,000 रुपये की छूट है।
Realme 5 Price Price in India
रियलमी 5 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये (एमआरपी 8,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,499 रुपये (एमआरपी 9,999 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,499 रुपये (एमआरपी 10,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। तीनों ही वेरिएंट पर 500 रुपये की छूट है।

Realme Days Sale: रियलमी सेल में हैं कई स्मार्टफोन्स पर छूट (फोटो- रियलमी डॉट कॉम)
Realme X Price in India
रियलमी एक्स के 4 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट 14,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये (एमआरपी 19,999 रुपये) में मिल रहा है। दोनों ही वेरिएंट पर 2000 रुपये की छूट है।

Realme XT Price in India
रियलमी एक्सटी के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल 14,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये), 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये (एमआरपी 18,999 रुपये) में खरीद सकते हैं। तीनों ही वेरिएंट 1000 रुपये सस्ते में मिल रहे हैं।

Realme Narzo 10 में होगा 48MP का कैमरा सेंसर, जानें अन्य जरूरी डिटेल्स
Realme Narzo 10: लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें जरूरी डिटेल्स