Realme Xtra Days Sale: अगर आप भी नया रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphone) खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर रियलमी एक्सट्रा डेज़ सेल चल रही है। रियलमी सेल (Realme Sale) में कौन-कौन से स्मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट, आइए अब आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।
रियलमी सेल में केवल Realme XT स्मार्टफोन को छूट मिल रही है। 64MP क्वाड कैमरा सेटअप वाले रियलमी एक्सटी पर कितने रुपये की छूट है और फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स क्या हैं, आइए आपको बताते हैं।
Realme XT Price in India
रियलमी एक्सटी के सभी वेरिएंट पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है। रियलमी एक्सटी के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये), 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) तो वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये (एमआरपी 18,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Offers
रियलमी की वेबसाइट पर रियलमी एक्सटी के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई, Mobikwik का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत सुपरकैश (500 रुपये) भी है।
G
Realme XT specifications
रियलमी स्मार्टफोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20 वॉट वूक 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme XT Camera
रियलमी एक्सटी के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे हैं, 64MP प्राइमरी सेंसर है, अपर्चर एफ/ 1.8 है। साथ में 8MP वाइड एंगल कैमरा, एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है।
अब यूज करें WhatsApp Dark mode, आंखों को देगा राहत और बचाएगा बैटरी, ऐसे करें ऐनेबल
हर दिन 1.5GB डेटा और लंबी वैलिडिटी के साथ आता है Reliance Jio का ये प्लान, जानें डिटेल्स