Realme XT India launch: दिग्गज चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने शुक्रवार को अपना पहला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा रियलमी एक्सटी को भारत में लॉन्च कर दिया। इस फोन की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। फोन में दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 (Corning Gorilla Glass 5) दिया गया है। इस फोन में 1080×2340 पिक्सल रिसॉल्यूशन के साथ 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर अमोल्ड डिस्पले दी गई है। Realme का ये फोन Flipkart and Realme की वेबसाइट के जरिए बेचे जाएंगे। फोन की पहली फ्लैश सेल 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
यह फोन 4जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15,999 रुपए, 6 जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए जबकि 8जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज वाले हेंडसेट की कीमत 18,999 रुपए रखी गई है। डुअल सिम वाले इस फोन में 2.3GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है।
इस फोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके जरिए यूजर्स लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं VOOC 3.0 के जरिए फोन को कुछ मिनटों में ही जल्द से जल्द चार्ज कर सकेंगे। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले पिछले महीने ही Realme 5 and Realme 5 Pro को लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि अब तक इस फोन को 1 लाख से ज्यादा हैंडसेट्स की बिक्री की जा चुकी है।
बता दें कि कंपनी ने इवेंट के दौरान Realme XT फोन के अलावा वायरलेस रियलमी बड्स भी लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 1,799 रुपए रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने 10,000 एमएएच का पॉवर बैंक भी लॉन्च किया है। पॉवर बैंक की कीमत 1,299 रुपए रखी गई है।