Realme X7 Max 5G: रियलमी भारत में 31मई को एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जिसमें वह रियलमी एक्स 7 सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट देखने को मिलेगा।
रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट करके इस लॉन्चिंग की जानकारी दी है, जिसमें लिखा है कि रियलमी एक्स 7 मैक्स 5जी (Realme X7 Max 5G) भारत के पहले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 5जी चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। इसकी लॉन्चिंग 31 मई को दोपहर 12:30 पर होगी।
Realme X7 Max 5G में होगा 120hz का रिफ्रेश रेट
रियलमी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर ऑफिशियल साइट पर एक पेज तैयार किया है, जिसमें कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। ऑफिशियल पेज के मुताबिक, इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ने इसे अल्ट्र्रा स्मूद बताया है। साथ ही इस डिस्प्ले में लेफ्ट साइड पंच होल कटाउट दिया है, जो सेल्फी कैमरा के लिए इस्तेमाल करेगा। हालांकि डिस्प्ले के साइज की जानकारी नहीं दी है। हालांकि अभी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Realme X7 Max 5G में होगा 50W का सुपर डार्ट चार्जर
ऑफिशियल साइट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 50W का सुपर डार्ट चार्जर मिलेगा। यह स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करेगी। इस स्मार्टफोन की बैटरी 0-50 प्रतिशत तक सिर्फ 16 मिनट में चार्ज हो जाएगी।
Realme X7 Max 5G का कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। यह सोनी का सेंसर होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा।