Realme X7, Realme X7 Price in India: रियलमी गुरुवार यानी 4 फरवरी को भारत में अपने रियलमी एक्स7 सीरीज से पर्दा उठाएगी। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं, जिनके नाम रियलमी एक्स7 (Realme X7) और रियलमी एक्स7 प्रो (Realme X7 Pro) होंगे। ताजा अपडेट के मुताबिक, रियलमी एक्स7 भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से भी कम होगी। बताते चलें कि भारत में जल्द ही 5G सेवाएं शुरू हो सकती हैं, जिसकी परीक्षण हाल ही में भारती एयरटेल ने किया है। कंपनी की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि रियलमी एक्स7 प्रो सिर्फ 35 मिनट में ही फुल चार्ज (0-100 %) हो सकता है क्योंकि इसमें 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट मिलेगा।
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप भी दे सकते हैं
रियलमी एक्स7 और एक्स7 प्रो को भारत में 4 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में लॉन्च किया जाएगा। इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के YouTube चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगी।
रियलमी एक्स7, रियलमी एक्स7 प्रो की कीमत
रियलमी एक्स7 और एक्स7 प्रो को बेहद ही आकर्षक प्राइस रेट में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में लीक जानकारी के मुताबिक, रियलमी एक्स7 के प्राइस काफी कम होंगे और यह एक 5जी फोन हो सकता है। वहीं, रियलमी एक्स 7 प्रो की कीमत 25 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Realme X7 के स्पेसिफिकेशन
रियमली एक्स7 में 6.4 इंच का फुलएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। रियलमी अपनी वेबसाइट पर पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट (MediaTek Dimensity 800U) का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 2.3GBPS स्पीड और 5 नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। यह फोन संभवतः दो वेरियंट में दस्तक दे सकता है, जिसमें से एक में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी होगी, जबकि दूसरे वेरियंट में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इस फोन में 4310 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
रियलमी एक्स 7 का कैमरा
रियलमी एक्स7 में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल का होंगे। साथ ही सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
लॉन्च से पहले वेबसाइट पर लिस्टेड रियलमी एक्स7 प्रो
रियलमी के इस फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1200 निट ब्राइटनेस, हाई कॉन्ट्रास्ट रेशियो मिलेगा। इसमें मल्टीटास्किंग के लिए 2.6 गीगाहर्ट्ज तक मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000+ 5जी चिपसेट का इस्तेमाल होगा। जबकि चीन में लॉन्च हो चुके रियमली एक्स7 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 65वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। साथ ही इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा।
रियलमी एक्स7 प्रो का कैमरा सेटअप
रियलमी एक्स 7 प्रो के बैक पैनल पर चार कैमरे दिए जाएंगे, जो लगभग रियलमी एक्स 7 की तरह हो सकती है जो 64 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। जबकि सेल्फी में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, जो 32 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है।