Realme X7, Realme X7 Pro launched in india price : Realme X7, Realme X7 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन फोन की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेसन और प्रोसेसर की आधिकारिक घोषणा हो गई है। रियलमी (Realme) के यह नए फोन 5G, पंच होल डिजाइन और 64 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गए हैं। Realme X7 5G को भारत में 20 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया है। रियलमी एक्स7 प्रो (Realme X7 Pro) के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज सुपर अमोलेड डिस्प्ले और 65वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा। जबकि रियलमी एक्स7 (Realme X7) में 60हर्ट्ज की सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 50वाट का फास्ट चार्जर और मीडियाटेक 8000यू चिपसेट मिलेगा।
Realme X7, X7 Pro की कीमत और सेल</strong>
Realme X7 की भारत में कीमत 19,999 रुपये रखी है, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी। वहीं 8जीबी रैम के लिए 21999 रुपये खर्च करने होंगे। यह फोन स्पेस सिल्वर, नेबुला कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 12 फरवरी को फ्लिपकार्ट पर दोपहर में 12बजे की जाएगी।
Realme X7 Pro की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये रखी है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी। भारत में इसका एक ही वेरियंट लॉन्च किया गया है। इस फोन की बिक्री 10 फरवरी को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे होगी। बताते चलें कि ICICI Bank क्रेडिट कार्ट होल्डर्स को दो हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि एक्सिस बैंक कार्ड होल्डर्स 1500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।
Realme X7 Pro के स्पेसिफिकेशन
रियलमी एक्स7 प्रो एक 5G फोन है। यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करेगा। इसमें 6.55 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और टॉप लेफ्ट में पंच होल मिलेगा। सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो F/1.8 अपर्चर से साथ आता है। साथ ही सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल है जबकि अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल का हैं।
रियलमी एक्स 7 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000+ चिपसेट के साथ 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 65वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme X7 के स्पेसिफिकेशन
रियलमी एक्स7 में 6.4 इंच का 60हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 6जीबी/8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है, जबकि बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 50वाट के सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।