Realme X50m 5G Launch, latest realme smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने रियलमी एक्स50एम स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी ब्रांड का एक्स50 सीरीज़ का यह तीसरा फोन है। याद करा दें कि इससे पहले Realme X50 5G और Realme X50 Pro 5G लॉन्च किए जा चुके हैं।
अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन (Realme Phone) में दो सेल्फी कैमरे और स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया है। आइए अब आपको फोन की अन्य खूबियों और कीमत की जानकारी देते हैं।
Realme X50m 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाले रियलमी एक्स50एम 5जी फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित रियलमी यूआई (Realme UI) पर चलता है।
फोन में 6.57 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.4 प्रतिशत है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 128 जीबी (यूएफएस 2.1) स्टोरेज है।
Realme Phone में 4,200 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, यह 30 वॉट डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में Hi-Res ऑडियो सपोर्ट और डॉल्बी ऑडियो इंटीग्रेशन भी मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, 5जी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, जीपीएस / ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
Realme X50m Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.3, इसका फील्ड-ऑफ-व्यू 119 डिग्री है।
इसके अलावा 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं, इसमें 16MP प्राइमरी Sony IMX471 सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है।
साथ में 2MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.8×75.8×8.9 मिलीमीटर और वज़न 194 ग्राम है।
Realme X50m 5G Price
रियलमी ने अपने इस लेटेस्ट फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे हैं, गैलेक्सी व्हाइट और स्टारी ब्लू। रियलमी एक्स50एम के 6 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 1,999 चीनी युआन (लगभग 21,500 रुपये) है। वहीं इस फोन के 8 जीबी रैम वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (लगभग 25,000 रुपये) है।
Google 3D Animals: अपने पसंदीदा जानवर का देखें 3D अवतार, इन 5 बातों का रखें खास ध्यान
Vodafone और Idea के इस प्लान के साथ अब नहीं मिलेगा डबल डेटा का फायदा