Realme X50 Pro Flipkart Sale: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपने पहले 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स50 प्रो को लॉन्च किया था। आप भी अगर इस Realme Smartphone को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी एक्स50 प्रो की सेल आज फ्लिपकार्ट पर होगी। आइए अब आपको रियलमी ब्रांड के इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत, फ्लिपकार्ट ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Realme X50 Pro 5G Price in India

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी मॉडल के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 37,999 रुपये है। 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 39,999 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है।

रियलमी स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी एक्स50 प्रो के दो कलर वेरिएंट ग्राहकों के लिए उतारे गए हैं, Mossy Green और रस्ट रेड।

Flipkart Offers

Axis Bank बज़ क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी।

Realme X50 Pro Price in India: जानें, रियलमी स्मार्टफोन के बारे में (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

Offers: रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर रियलमी एक्स50 प्रो के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से 11,500 रुपये के फायदे मिल रहे हैं।

Realme X50 Pro Price in India: जानें, रियलमी स्मार्टफोन के बारे में (फोटो- रियलमी डॉट कॉम)

Cashify एक्सचेंज ऑफर, Mobikwik के इस्तेमाल पर 5 प्रतिशत सुपरकैश (500 रुपये) और ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिल रही है।

Realme X50 Pro 5G Specifications

फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल-पंच होल डिज़ाइन दिया गया है, डिस्प्ले 180 हर्ट्ज़ सैंपल रेट के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, ब्राइटनेस 1000 निट्स है। फोन एचडीआर10+ सर्टिफाइड है।

सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। रियलमी ब्रांड का यह फोन 65 वॉट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी (यूएफएस 3.0) स्टोरेज है।

Realme X50 Pro 5G Camera

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12MP टेलीफोटो लेंस, 8MP वाइड-एंगल लेंस और B&W पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। यह 20x तक हाइब्रिड ज़ूम के साथ आता है।फोन में नाइटस्केप 3.0 और अल्ट्रा नाइटस्केप जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल-सेल्फी कैमरा मिलेगा, इसमें 32MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।

अब यूज करें WhatsApp Dark mode, आंखों को देगा राहत और बचाएगा बैटरी, ऐसे करें ऐनेबल

Windows पीसी और Android फोन पर डेटा सिक्योर रखने की ये है बढ़िया ट्रिक, डिवाइस हो जाएगी ऑटोमैटिक लॉक, जानें कैसे