Realme X50 Pro 5G Launch Date in India: ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी ने रियलमी एक्स50 प्रो 5जी लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है। भारतीय बाजार में रियलमी एक्स50 प्रो 5जी स्मार्टफोन को 24 फरवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन Realme Smartphone का ग्लोबल लॉन्च इवेंट भी है।

पहले इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2020) के दौरान लॉन्च किया जाना था लेकिन इवेंट के कैंसिल होने के बाद अब इस फोन का ऑनलाइन लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया है। Realme X50 Pro 5G भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा।

बता दें कि iQoo कंपनी भी भारत में 25 फरवरी 2020 को अपने पहले 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए लॉन्च इनवाइट को देखने से पता चलता है कि रियलमी एक्स50 प्रो 5जी फोन को नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान दोपहर 2:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

वीबो पर रियलमी द्वारा शेयर किए गए पोस्ट से यह कंफर्म हो गया है कि रियलमी एक्स50 प्रो में 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। आगमी रियलमी स्मार्टफोन 20x तक हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा, ऐसे में उम्मीद है कि फोन में टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

इनवाइट से इस बात का भी संकेत मिलता है कि फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरे दिए जा सकते हैं। रियलमी एक्स50 प्रो के फ्रंट पैनल पर सुपर एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है जो 90 हर्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। यह कंफर्म है कि फोन 65 वॉट सुपरडार्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

रियलमी एक्स50 प्रो कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन डुअल-पंच होल डिज़ाइन के साथ उतारा जा सकता है, फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 3.0 स्टोरेज वेरिएंट दिया जा सकता है। आगामी रियलमी फोन एमलोड फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है।

15,499 रुपये वाला Nokia 7.2 मिल रहा 1,449 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं छूट

Jio vs Airtel vs Vodafone: जानें, किस कंपनी के मंथली प्रीपेड प्लान में है ज्यादा डेटा और बेनिफिट्स