Realme X50 5G: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी का पहला 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स50 लॉन्च डेट को लेकर जानकारी सामने आ गई है। Realme ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक पोस्ट के जरिए Realme X50 5G Launch Date की पुष्टि की है। पोस्ट के जरिए रियलमी ने इस बात की जानकारी को साझा किया है कि अगले महीने यानी जनवरी 2020 में बीजिंग में आयोजित इवेंट के दौरान आगामी Realme Smartphone से पर्दा उठाया जाएगा।
Realme X50 5G Launch Date: रियलमी एक्स50 5जी लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी अगले महीने चीन में 7 जनवरी 2020 को होने वाले इवेंट के दौरान अपने इस लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने स्मार्टफोन से संबंधित कुछ बातों को कंफर्म कर दिया है जैसे कि फोन फाइव-डाइमेंशन आइस-कूल हीट डिसीपेशन और डुअल-चैनल वाई-फाई/5जी ऑनलाइन सपोर्ट के साथ आएगा।
Realme ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि रियलमी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी (Qualcomm Snapdragon 765G SoC) से लैस होगा। प्रोसेसर द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो यह एन्हांस्ड कैमरा क्षमता जैसे कि HDR10 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 192MP कैमरा सेंसर तक का सपोर्ट करता है।
Realme X50 Camera: रियलमी एक्स50 के कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में तो फिलहाल कंपनी ने कोई भी संकेत नहीं दिया है लेकिन कुछ समय पहले रियलमी द्वारा शेयर की गई तस्वीर को देखने से इस बात का पता चला था कि फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आएगा, इतना ही नहीं सेल्फी के लिए भी फ्रंट में डुअल कैमरा की झलक देखने को मिली थी।
रिपोर्ट से इस बात का भी संकेत मिला था कि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।