Realme X3 SuperZoom launch today, upcoming smartphones 2020: Oppo का सब-ब्रांड रियलमी आज अपने नए रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। जैसा कि Realme X3 SuperZoom के नाम से संकेत मिलता है यह आगामी स्मार्टफोन (upcoming realme smartphones) 60x ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा।

Realme ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन (latest smartphone) में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले होगा। रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम के साथ रियलमी फिटनेस बैंड और रियलमी ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद है। आइए आपको लॉन्च इवेंट शुरू होने का समय और अन्य जरूरी डिटेल्स की जानकारी देते हैं।

Realme X3 SuperZoom specifications (उम्मीद)

रियलमी पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम एन्हांस्ड ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में यूजर को 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले भी मिलेगा। Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कुछ समय पहले ट्वीट कर इस बात का संकेत दिया था यह फोन डेडिकेटेड डूम और स्टारी मोड के साथ आएगा।

आगामी फोन से संबंधित ताजा अफवाहों की माने तो फोन में 6.57 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम है। बैटरी क्षमता की बात करें तो 4,200 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम कर सकती है, यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

Realme X3 SuperZoom Camera (उम्मीद)

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में कुल 6 कैमरे हो सकते हैं, चार फोन के पिछले हिस्से में और दो फोन के फ्रंट में। फोन के बैक पैनल पर 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 16MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।

Realme X3 SuperZoom launch livestream

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे होगी। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल्स जैसे Facebook, Twitter और YouTube पर होगी। बता दें कि फोन आज यूरोप में लॉन्च किया जाएगा।

COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमित मरीजों की ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी

108MP कैमरा वाले Motorola Edge Plus की बिक्री Flipkart पर शुरू, जानें ऑफर्स, कीमत और फीचर्स